भारतीय स्मृति परियोजना

भारतीय स्मृति परियोजना (Indian Memory Project) एक ऑनलाइन अभिलेखागार (archive) है जिसका उद्देश्य विश्व भर के व्यक्तियों और परिवारों से छबियाँ और कहानियाँ (narratives) प्राप्त करके उनसे भारतीय उपमहाद्वीप का इतिहास निर्मित करना है। इसकी स्थापना सन २०१० में अनुष यादव ने की थी जो 'द मेमोरी कम्पनी' में फोटोग्राफर और डिजाइनर हैं। इस परियोजना को वे मुम्बई से चलाते हैं।

सन्दर्भ संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें

संचार माध्यमों में चर्चा संपादित करें