भारत में [नहर] जल परिवहन तथा स्थानान्तरण का मानव-निर्मित संरचना है। मुख्यत: इसका उपयोग खेती में सिंचाई के लिए किया जाता है जल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में नहर का प्रयोग किया जाता है। भारत में छोटी से बड़ी नहरों की संख्या लगभग 111 है भारत के राज्यो के कुछ प्रमुख्य नहर निम्नलिखित है जैसे ,,,, पंजाब में 5 ,हरियाणा में 2 ,उत्तरप्रदेश में 6,बिहार में 4 ,पश्चिम बंगाल में 4 ,राजस्थान में 9 महाराष्ट्र में 5 ,तमिलनाडु में 4 ,केरल में 3 ,आंध्रप्रदेश में 6

भारत मे की स्थिति संपादित करें

पंजाब की प्रमुख नहरें संपादित करें

हरियाणा की प्रमुख नहरें संपादित करें

  • [[पश्चिमी यमुना नहर] 14वी शताब्दी की इस नहर को 1568 में अकबर ने ठीक कराया था यमुना नदी सन 1864 में अंग्रेज सरकार ने इसे सुधार किया तथा सिंचाई के योग्य बनाया इस नहर की तीन प्रमुख्य शाखा है (1) दिल्ली शाखा (2) हांसी शाखा (3) सिरसा शाखा है इस नहर से 48 लाख हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होती है इस नहर की कुल शाखाओं सहित लंबाई 3200 किलोमीटर है
  • [[गुडगाँवा नहर] दिल्ली के निकट ओखला नामक स्थान से निकली है इससे पलवल गुंडगाव और बल्लभगढ़ तहसीलों के लगभग 3.2 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की जाती है

उत्तर प्रदेश की प्रमुख नहरें संपादित करें

  • पूर्वी यमुना नहर इसकी शाखाओं व प्रशाखाओ सहित इसकी लंबाई 1440 किलो मीटर है
  • आगरा नहर यह नहर अपनी उपशाखाओ सहित 1600 किलोमीटर है इस नहर से 1.5 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की जाती है
  • [[ऊपरी गंगा नहर]गंगा नदी पर ] यह हरिद्वार के पास से निकली है इस नहर के मार्ग के 11 स्थानों पर झरने बनाकर 11 मेगावाट विद्युत तैयार किया जाता है इसकी लंबाई 342 किलोमीटर है]]
  • [[निचली गंगा नहर] गंगा नदी पर]यह गंगा नदी से नरौरा के निकट से निकली गई है इसकी दो प्रधान शाखाएं है (1)कानपुर शाखा (2) इटावा शाखा प्रधान नहर तथा शाखाओं सहित इसकी लंबाई लगभग 8800 किलोमीटर है इससे लगभग 4 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाती है
  • [[शारदा नहर] शारदा नदी पर सन 1862 में ] यह नहर बनवासा स्थान से निकली है शाखाओं _प्रशाखाओ सहित 12,340 किलोमीटर है इस नहर द्वारा इलाहाबाद सुल्तानपुर प्रतापगढ़ रायबरेली बाराबंकी उन्नाव लखनऊ हरदोई सीतापुर खीरी शाहजहापुर बरेली और पीलीभीत जिलों की 8 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है
  • [[बेतवा नहर] बेतवा नदी पर] झांसी से 24 किमी दूर परिच्छा नामक स्थान से 1886 ई. में निकली गई थी यह नहर 1 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाती है

बिहार की प्रमुख नहरें संपादित करें

पश्चिम बंगाल की प्रमुख नहरें संपादित करें

राजस्थान की प्रमुख नहरें संपादित करें

महाराष्ट्र की प्रमुख नहरें संपादित करें

तमिलनाड़ु की प्रमुख नहरें संपादित करें

केरल की प्रमुख नहरें संपादित करें

आन्ध्र प्रदेश की नहरें संपादित करें

इन्हें भी देखें संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें