भारत में 13 प्रमुख और 200 छोटे तथा मध्यम अधिसूचित बंदरगाह हैं। छोटे बंदरगाह राज्यवार गुजरात (42); महाराष्ट्र (48),गोवा (5); कर्नाटक (10); केरल(17),तमिलनाडु (15),आन्ध्रप्रदेश (12); ओडिसा (13); पश्चिम बंगाल (1); दमण और दीव (2); लक्षद्वीप (10); पोंडिचेरी (2); और अंडमान निकोबार द्वीप (23) में स्थित हैं।[1]

भारत के बंदरगाह और विमानपत्तन

भारत सरकार इनमें सुधार और उन्नयन के लिये सागरमाला परियोजना कों मंजूरी दे चुकी है।[2]

  1. "राज्यवार छोटे बंदरगाह". ipa.nic.in (अंग्रेज़ी में). मूल से 11 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 अगस्त 2015.
  2. "Cabinet gives 'in principle' nod to concept of Sagarmala project". Economic Times, Times of India. 27 March 2015. मूल से 5 जुलाई 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 July 2015.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें