भारत 🇮🇳 दिवस प्रवासी भारतीयों द्वारा अमेरिका व अन्य क्षेत्रों में मनाया जाने वाला भारत के स्वतंत्रता दिवस का एक समारोह है। इस दिन प्रवासी भारतीयों विशेषकर भारतीय अप्रवासियों की उच्च सघनता के क्षेत्रों में परेड और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।[1] न्यूयॉर्क और अन्य अमेरिकी शहरों में कुछ स्थानों में, 15 अगस्त प्रवासी और स्थानीय आबादी के बीच में भारत दिवस बन गया है। यहां लोग 15 अगस्त के आसपास या सप्ताह के अंतिम दिन पर भारत दिवस मनाते हैं व प्रतियोगिताएँ रखते हैंऔर ख़ुशी मानते हैं।[2]

Indian Flag
Indian Flag
संपादित करें
  1. "Indian-Americans celebrate Independence Day" [भारतीय-अमेरिकियों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया] (अंग्रेज़ी में). द हिन्दू. पी॰टी॰आइ॰. 16 अगस्त 2010. मूल से 2 अगस्त 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 अगस्त 2015.
  2. "India's Independence Day celebrations across the United States" [अमेरिका में मनाया गया भारत का स्वतंत्रता दिवस] (अंग्रेज़ी में). एनआरआइ इण्डिया. मूल से 29 जुलाई 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 अगस्त 2015.