भारत में महंगाई दर भारतीय बाजारों में महंगाई को दर्शाती है।

२००८-२००९ महंगाई दर गिरावट

संपादित करें

मंदी के कारण अन्तरराष्ट्रीय बाजारों मे कीमतें गिरने भारत में महंगाई दर काफी नीचे गिर गई। 14 मार्च २००९ को समाप्त हुए हफ्ते में महंगाई की दर 0.17 प्रतिशत गिरकर 0.27 प्रतिशत पर पहुंच गई। जबकि पिछले हफ्ते यह 0.44 प्रतिशत थी। यह ३० वर्षों का सबसे निचला स्तर है।[1]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 29 मार्च 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 मार्च 2009.