भारत में वस्तु व्यापार
भारत में वस्तु व्यापार का इतिहास बहुत पुराना है Archived 2020-02-18 at the वेबैक मशीन। वास्तव में, बहुत से अन्य देशों की तुलना में भारत में वस्तु व्यापार का आरम्भ Archived 2020-02-18 at the वेबैक मशीन पहले ही हो गया था। किन्तु बहुत लम्बी अवधि तक विदेशी शासन के अधीन होने के कारण तथा सरकारी नीतियों के कारण वस्तु व्यापार धीरे-धीरे बहुत कम हो गया।
वर्तमान समय में भारत में ६ राष्ट्रीय वस्तु विनिमय हैं Archived 2020-02-18 at the वेबैक मशीन तथा अनेकों क्षेत्रीय वस्तु विनिमय केन्द्र हैं। भारत के ६ राष्ट्रीय वस्तु विनिमय केन्द्र ये हैं-
- (१) मल्टी कमोडिटी इक्सचेंज (MCX),
- (२) National Commodity and Derivatives Exchange (NCDEX),
- (३) National Multi-Commodity Exchange (NMCE)
- (४) Indian Commodity Exchange (ICEX),
- (५) ACE Derivatives exchange ( ACE )
- (६) Universal commodity exchange (UCX)
इसके नियमन के लिए भारत में फॉरवर्ड मार्केट कमीशन (FMC) है जिसकी स्थापना 1953 में हुई थी। सितम्बर २०१५ में FMC, सेबी में मिला दिया गया।