भारत में वस्तु व्यापार

भारत में वस्तु व्यापार का इतिहास बहुत पुराना है Archived 2020-02-18 at the वेबैक मशीन। वास्तव में, बहुत से अन्य देशों की तुलना में भारत में वस्तु व्यापार का आरम्भ Archived 2020-02-18 at the वेबैक मशीन पहले ही हो गया था। किन्तु बहुत लम्बी अवधि तक विदेशी शासन के अधीन होने के कारण तथा सरकारी नीतियों के कारण वस्तु व्यापार धीरे-धीरे बहुत कम हो गया।

वर्तमान समय में भारत में ६ राष्ट्रीय वस्तु विनिमय हैं Archived 2020-02-18 at the वेबैक मशीन तथा अनेकों क्षेत्रीय वस्तु विनिमय केन्द्र हैं। भारत के ६ राष्ट्रीय वस्तु विनिमय केन्द्र ये हैं-

  • (१) मल्टी कमोडिटी इक्सचेंज (MCX),
  • (२) National Commodity and Derivatives Exchange (NCDEX),
  • (३) National Multi-Commodity Exchange (NMCE)
  • (४) Indian Commodity Exchange (ICEX),
  • (५) ACE Derivatives exchange ( ACE )
  • (६) Universal commodity exchange (UCX)

इसके नियमन के लिए भारत में फॉरवर्ड मार्केट कमीशन (FMC) है जिसकी स्थापना 1953 में हुई थी। सितम्बर २०१५ में FMC, सेबी में मिला दिया गया।

इन्हें भी देखें

संपादित करें