भावना (अभिनेत्री)

दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में भारतीय अभिनेत्रि

कार्तिका मेनन (जन्म: 6 जून 1986) जिन्हें इनके स्टेज नाम भावना के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में काम करती हैं। ये मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में बनी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और अपने आप को मुख्य अभिनेत्रियों में से एक में शामिल कर चुकी हैं। इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 की मलयालम भाषा में बनी फिल्म नम्मल से शुरू की थी। इसके लिए इन्हें केरल स्टेट फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है। अपने करियर के शुरुआती कुछ दशकों में ये 75 फिल्मों में काम कर चुकी थीं, और दो बार इन्हें केरल स्टेट फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका था।

भावना

2002 में भावना
जन्म कार्तिका मेनन[1]
6 जून 1986 (1986-06-06) (आयु 37)[2]
केरल, भारत
आवास बेगलुरु, कर्नाटक, भारत
पेशा
  • अभिनेत्री
  • डांसर
कार्यकाल 2022–वर्तमान
जीवनसाथी नवीन (वि॰ 2018)
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

निजी जीवन संपादित करें

भावना का जन्म 6 जून 1986 में केरल के थ्रिसुर जिले में हुआ था। ये पुष्पा और सहायक छायाकार जी॰ बालचन्द्रन की बेटी हैं। इनके एक बड़े भाई, जयदेव हैं।[3][4] इन्होंने हॉली फ़ैमिली गर्ल्स हाई स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की।

भावना अपने आप को एक ऐसे इंसान के रूप में परिभाषित करती हैं, जो कभी आराम नहीं करता है। ये बचपन से ही अभिनेत्री बनने का सपना लेकर बड़ी हुई थी। मात्र पाँच साल की उम्र में ये मलयालम भाषा में बनी फिल्म एंटे सूर्यपुथृक्कू की अभिनेत्री अमाला के एक सीन का दर्पण के आगे करने का प्रयास कर रही थीं, और उस फिल्म में जिस तरह अमाला का किरदार इमारत से कूदता है, उसी तरह ही इमारत से ये भी कूद गईं, जिससे उनका हाथ टूट गया था।

करियर संपादित करें

इन्होंने मात्र 16 वर्ष की आयु में मलयालम भाषा में बनी फिल्म नम्मल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में इनका स्टेज नाम भावना ही श्रेय में दिया गया था। इस फिल्म में इनके साथ नए आए सिद्धार्थ भरथन, जिष्णु और रेणुका मेनन को लिया गया था। इस फिल्म को बहुत बड़ी सफलता मिली और इन्हें इस फिल्म के कारण कई फिल्मों में काम करने के ऑफर मिलने लगे। इस फिल्म के लिए इन्हें कई सारे पुरस्कार भी मिले। इस फिल्म को करते समय ये ग्यारहवीं कक्षा में थीं।[5]


सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Interview with Bhavana". Idlebrain. 8 September 2008. मूल से 23 अगस्त 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 January 2014.
  2. "Bhavana, happy birthday". bollywoodlife.com. 6 June 2013. मूल से 22 जनवरी 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 31 मार्च 2019.
  3. "10 things to know about Malayalam actress Bhavana". The New Indian Express. मूल से 3 जनवरी 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 January 2018.
  4. "Tamil Actress Bhavana Balachandran Photo Gallery | Bhavana's Latest Movie in Telugu is Ontari with P.Gopichand". Actress.telugucinemastills.com. 6 June 1976. मूल से 1 July 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 January 2011.
  5. "Bhavana going glamorous in film". Times of India. मूल से 4 अप्रैल 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 31 मार्च 2019.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें