भाषा परिरक्षण
भाषा परिरक्षण (Language preservation) से तात्पर्य ऐसे प्रयत्न करना जिससे कोई भाषा 'अज्ञात' होने से बचाई जा सके। कोई भाषा जब नई पीढ़ी को नहीं पढ़ायी जाय और उसके बोलने वाले वृद्ध लोग मरते चले जांय, तो वह भाषा संकटग्रस्त हो जाती है और उसके मरने की सम्भावना प्रबल हो जाती है।