भाषा स्मृतिस्तंभ, कोलकाता के देशप्रिय पार्क में स्थित एक भाषा स्मारक है जिसे बांग्ला भाषा के लेखकों और ढाका और सिल्चर के भाषा आंदोलनों के शहीदों को समर्पित किया गया है।

भाषा स्मृतिस्तंभ
(भाषा स्मारक)

सामने से देखने पर भाषा स्मृतिस्तंभ
स्थिति देशप्रिय पार्क, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत,
अभिकल्पना शुभप्रसन्न
प्रकार स्मारक
उद्घाटन तिथि 20 फरवरी 2011
समर्पित बांग्ला भाषा के लेखकों और ढाका और सिल्चर के भाषा आंदोलनों के शहीदों को समर्पित।

इस स्मारक का उद्घाटन 20 फरवरी 2011 को भारत की तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने किया था।[1] "भाषा स्मृतिस्तंभ" के उद्घाटन समारोह में अमला शंकर, द्विजेन मुखर्जी, गायिका आरती मुखर्जी, इंद्राणी सेन, अनूप घोषाल, सैकत मित्रा, निर्मला मिश्रा और लेखक सिरशेंदु मुखर्जी मौजूद थे।[2]

कोलकाता में, 1998 में सुरेंद्रनाथ पार्क, एस्प्लेनेड में स्थापित किए गए "भाषा शहीद स्मारक" के बाद "भाषा स्मृतिस्तंभ" दूसरा बंगाली भाषा शहीद स्मारक है।[3]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Language memorial inaugurated in Kolkata". मूल से 21 जनवरी 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 नवम्बर 2011.
  2. "Language memorial inaugurated in Kolkata". मूल से 22 May 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 November 2011.
  3. আজ আন্তর্জাতিক মাতৃভাষা দিবস সাড়ম্বরে পালিত হচ্ছে বিশ্বের ১৮৮টি দেশে।