भूणीया राजस्थान के बाड़मेर जिले के  धनाऊ पंचायत समिति में स्थित एक गांव है जो धोरीमन्ना से 20 किलोमीटर पचिश्म दिशा में है। इस गांव में जाट बिश्नोई और मुसलमान जाति के अधिकतर लोग बसते हैं लगभग 33-33 प्रतिशत इन तीनों जातियों के लोग है एवम् 01 प्रतिशत अन्य जाति के लोग रहते है जिसमें दर्जी, जैन, राव, सोनार, मगन्यार, मेगवाल, गवारिया, भील, कुम्हार, सांची, ब्राह्मण हैं। इस गांव में शिक्षा क्षेत्र में ज्योति जलाने के लिए 1959 से सीनियर विद्यालय चल रहा है जहां पर पढ़ने के लिए दूर दराज के गांवो से विद्यार्थी आते है । इस विद्यालय से पढ़कर कई विद्यार्थी आज बड़े बड़े पदों पर सेवा दे रहे है।भूनिया गांव का विस्तार भाडों का तला, लोहमरोडो का तला, लाचिया बेरा, कायम तला, सुथारो की बेरी, विशू नगर तक है।इस गांव में 1960 से भारतीय स्टेट बैंक चल रहा है वह पीने के पानी के लिए वाटर बॉक्स है और सरकारी हॉस्पिटल है।

और इस गांव के मुखिया : गणपतसिंह दर्जी है