भेड़ एक भारतीय राज्य राजस्थान के जोधपुर ज़िले का एक गांव है। जो ओसियां तहसील के अंतर्गत आता है। गांव का पिन कोड ३४२३०९(342309) है तथा टेलीफोन का कोड ०२९२७(02927) है। २०११(2011) की जनगणना के अनुसार गांव की जनसंख्या २५१६ है।[1] बारनाऊ, सामराऊ, पीलवा, सदरी ढेलाणा भाखरी लोहावट भीमसागर नाथड़ाऊ इत्यादि इनके निकटवृति गांव है। यहां की अधिकतर जनसंख्या खेती पर निर्भर करती है। भेड़ गांव में उप डाकघर तथा सरकारी विद्यालय तथा कई निजी विद्यालय भी है। गाव के लोग खेती पर आश्रित है पहले औसिया तहसिल मे डार्क जोन होने पर टुबैल नही थे अब डार्क जोन हट जाने से भेड़ मे खुब टुबैल हो रहे है

भेड़ मे हरिओमनगर मे पहले टुबैल नही थी धीरे धीरे अब खुब टुबैल खुदवायी गयी हैं

डार्क जोन हटने के बाद सबसे पहले हरिओमनगर मे सन 2021 मे बीरबलराम कड़वासरा उपसरपंच सदरी के टुबैल खुदवाई गई थी धीरे धीरे अब पुरे क्षेत्र मे सिंचित हो गया है

हरिओमनगर भेड़ मे 650 फिट पर पानी आता है तथा 1100 फिट तक टुबैल खुदाई होती हैं तथा 350-400 फिट टुबैल केसिंग होता है जो कि किसान के लिए मंहगा साबित होता है भेड़ मे मुख्यरुप से बाजरी मुंग मोठ गवार तिल तथा मूंगफली जीरा ईसब रायड़ा सरसो होती हैं

भेड़ गाव मे मुख्यत जाट राजपुत विशनोई सुथार जाति के लोग रहते हैं विशनोई जाति मे खीचड़ कड़वासरा गोदारा ईशरवाल आदि निवास करती हैं

भेड़ गाव मे मुख्यत जाट राजपुत विशनोई सुथार जाति के लोग रहते हैं विशनोई जाति मे खीचड़ कड़वासरा गोदारा ईशरवाल आदि निवास करती हैं |

अब माननीय विधायक साहिबा दिव्या मदेरणा द्वारा समुचे भेड़ भाखरी हरलाया क्षेत्र मे पानी की कमी को पूरा करने के लिए भेड़ के नारीनाडी के पास बहुत बड़ा डैम बनने जा रहा है जो कि ईस क्षेत्र की जीवन रेखा कहलाएगी धोरो के बीच हिमालय का मिठा पानी पहुचाना बहुत बड़ी बात होती है जिसको माननीय दिव्या मदेरणा साहिबा ने पुरा किया है जो कि महिपाल जी मदेरणा का एक सपना था जिसको बेटी ने पुरा कर सपना साकार किया है

  1. "Villages & Towns in Osian Tehsil of Jodhpur, Rajasthan". Census2011.co.in. मूल से 11 जून 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2016-05-26.