भेषजी का इतिहास
एक स्वतंत्र विज्ञान के रूप में भेषजी (फार्मेसी) का इतिहास १९वीं शताब्दी के तीसरे-चौथे दशक से आरम्भ होता है। उसके पहले चिकित्सा विज्ञान के साथ-साथ भेषजी का भी क्रमिक विकास हुआ। यद्यपि इसका विकास चिकित्साविज्ञान के साथ-साथ हुआ किन्तु यह समझना बहुत आवश्यक है कि चिकित्साविज्ञान और भेषजी दोनों अलग-अलग विषय हैं।