मंगोलिया का पठार
(मंगोलिया का का पठार से अनुप्रेषित)
मंगोलिया का पठार मध्य एशिया में स्थित एक विशाल पठार इलाक़ा है जिसका कुल क्षेत्रफल लगभग २६ लाख वर्ग किलोमीटर है। आधुनिक युग में यह उत्तर में मंगोलिया और दक्षिण में चीन के भीतरी मंगोलिया राज्य के दरमियान बंटा हुआ है। इसमें गोबी रेगिस्तान और स्तेपी के घास के मैदानों का कुछ क्षेत्र भी सम्मिलित है। इसकी ऊंचाई ९०० से १,५०० मीटर के दरमियान है।[1]
अन्य भाषाओँ में
संपादित करेंअंग्रेज़ी में मंगोलिया के पठार को 'मोंगोलियन प्लैटो' (Mongolian Plateau) कहते हैं।
इन्हें भी देखें
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ Britannica Educational Publishing. "Deserts and Steppes". The Rosen Publishing Group, 2011. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 9781615303915.
... The plateau, which includes the Gobi together with areas of dry short-grass steppe, ranges in elevation from 900 to 1500 meters ...