मऊगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

मऊगंज

मऊगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, २३० विधानसभा , का एक निर्वाचन क्षेत्र है।[1][2][3] मऊगंज में सबसे बड़ी समस्या -सिंचाई के लिए जल, आवारा पशु, मेडिकल की सही सुविधा का ना हो पाना ? जय विंध्य जय मध्य प्रदेश यह रीवा ज़िला के अंतर्गत आता है।

मऊगंज
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
विधानसभा के लिए
Outline map
मध्य प्रदेश में मऊगंज की अवस्थिति
राज्यमध्य प्रदेश
क्षेत्रफलKhatkhari
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र रीवा
वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र
सीट1
विजयी दलबीजेपी
विधायक (एमएलए)प्रदीप पटेल
आरक्षणकोई नहीं
पूर्व विधायकसुखेन्द्र सिंह

इन्हें भी देखें

संपादित करें
 
vindhya Pradesh

मऊगंज

  1. "मध्य प्रदेश २०१३". myneta.info. नैशनल इलेक्शन वॉच. मूल से 18 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 May 2018.
  2. "निर्वाचन क्षेत्रों की सूची". eci.nic.in. भारत निर्वाचन आयोग. मूल से 28 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 May 2018.
  3. "विधानसभा सीट". electionsininda.com. इलेक्शन इन इण्डिया. मूल से 26 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 May 2018.