मकरध्वज दारोगा
मकरध्वज दारोगा (गुजराती: મકરધ્વજ દારોગા) भारत देश के झारखंड राज्य में रहनेवाले एक परंपरागत सांस्कृतिक कलाकार है। इस कलाकार को अभिनय क्षेत्रमें झारखंड का सांस्कृतिक नृत्य (छाउ - Chhau Dance) के लिये इनके द्वारा किये उत्कृष्ट योगदान के लिये ई॰स॰ २०११ के साल में भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार द्वारा सन्मानित किया गया था। [1].
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ गृह मंत्रालय (25 जनवरी 2011). Padma Awards Announced. प्रेस रिलीज़. http://www.pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=69364. अभिगमन तिथि: 18 अक्टूबर 2014.