मकान
घर उस आवास या भवन को कहते हैं जो किसी मानव के निवास के काम आती हो। घर के अन्तर्गत साधारण झोपड़ी से लेकर गगनचुम्बी इमारतें शामिल हैं।
घर के विभिन्न भाग
संपादित करें- प्रांगण (atrum)
- अटारी (attic)
- कुन्ज (alcove)
- तलघर (basement)
- स्नानगृह (bathroom)
- शौचालय (toilet)
- शयनकक्ष (bedroom)
- शिशुकक्ष (nursery- infant bedroom)
- रक्षागृह (conservatory)
- भोजनकक्ष (dining-room)
- बैठक (living-room/sitting-room/family-room)
- प्रवेशकक्ष (foyer/ entrance hall)
- यानगृह (garage)
- गलियारा (hallway/passage)
- रसोईघर (kitchen)
- आहार-अलमारी (larder)
- धुलाई कक्ष (laundry room)
- पुस्तकालय (library)