राष्ट्रीय राजमार्ग 09 (नेपाल)

(मदन भण्डारी राजमार्ग से अनुप्रेषित)


मदन भण्डारी राजमार्ग (NH09) नेपाल में निर्माणाधीन एक राष्ट्रीय राजमार्ग है जो नेपाल के पूर्वी छोर से पश्चिमी छोर तक भीतरी तराई से होकर गुजरता है। इस राजमार्ग की कुल लंबाई 1,200 किलोमीटर (750 मील) है। यह राजमार्ग पूर्व में कोशी प्रदेश के शांतिनगर (झापा जिला) से शुरू होकर पश्चिम में सुदूरपश्चिम प्रदेश के रूपल (डडेलधुरा जिला) तक जाता है। इस राजमार्ग को महेंद्र राजमार्ग का वैकल्पिक रूप माना जा सकता है। यह राजमार्ग महेंद्र राजमार्ग और पुष्पलाल राजमार्ग के समानांतर में मध्य से होकर गुजरेगी। इस राजमार्ग के २५ से ३०nbsp;किमी उत्तर में पुष्पलाल राजमार्ग समानांतर में रहेगा तो २५ से ३०nbsp;किमी दक्षिण में समानांतर पर महेंद्र राजमार्ग रहेगा।[1][2]

National Highway 09 shield}}

National Highway 09
भित्री तराई राजमार्ग
नक्शा

रारा ०९ लाल रंग में
मार्ग की जानकारी
लंबाई: 1,200 कि॰मी॰ (700 मील)
इतिहास: निर्माणाधीन
प्रमुख जंक्शन
East अन्त: बाहुनडाँगी
  धरान, गाइघाट, सिन्धुलीमाड़ी, हेटौडा, गैंडाकोट, शिमलटाड़ी, प्युठान, घोराही, सुर्खेत, विपी नगर, जोगबुढ़ा
West अन्त: रुपल

३१५ किमी सड़क खंड, धरान से हेटौडा पर कार्य प्रगति पर है। धरान से भिमान तक शानदार दो लेन की सड़क पूरी तरह बन चुकी है। [1][3][2]

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Highway named after late communist leader". www.thehimalayantimes.com. The Himalayan Times. 22 May 2018. अभिगमन तिथि 31 May 2018.
  2. "झापादेखि डडेलधुरासम्म मदन भण्डारी राजमार्ग निर्माण गरिने". www.ekhabarnepal.com. 21 May 2018. अभिगमन तिथि 31 May 2018.
  3. "मदन भण्डारी राजमार्ग बनाउन साढे चार अर्ब बजेट". www.enayapatrika.com. Naya Patrika. 31 May 2018. अभिगमन तिथि 31 May 2018.