मधू हिन्दी और दक्षिण भारतीय भाषाओं की फ़िल्मों की एक अभिनेत्री हैं।

मधू

2018 में मधू
जन्म मधुबाला
26 मार्च 1969 (1969-03-26) (आयु 55)[1]
जीवनसाथी आनंद शाह (वि॰ 1999)
बच्चे 2
संबंधी हेमा मालिनी (ममेरी बहन)

व्यक्तिगत जीवन

संपादित करें

इन्हें सबसे पहले निर्देशक वीरू देवगन ने अपने बेटे, अजय देवगन की पहली फिल्म फूल और काँटे (1991) हेतु चुना था। लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने से पहले इनकी दूसरी फिल्म के॰ बालचंदर की अज़्हगन (1991) रिलीज हो गई। इनकी फिल्म फूल और काँटे सुपरहिट हुई थी इनकी फिल्म रोजा भी एक सुपर हिट फिल्म है। मधु मशहूर अभिनेत्री हेमामालिनी की ममेरी बहन है।

प्रमुख फिल्में

संपादित करें
वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
2006 कच्ची सड़क लक्ष्मी देवी
2002 मुलाकात
1999 चेहरा सिमरन
1998 खोटे सिक्के सुमन
1998 सर उठा के जियो
1998 हफ़्ता वसूली
1998 उस्तादों के उस्ताद
1998 ज़ुल्म-ओ-सितम
1997 उड़ान
1997 शेर-ए-हिन्दुस्तान
1997 इरुवर
1997 मेरे सपनों की रानी
1996 दिलजले शबनम
1996 रिटर्न ऑफ ज्वैलथीफ मधू
1996 शोहरत
1995 हथकड़ी रानी
1995 कलयुग के अवतार
1995 मोहिनी रागिनी
1995 रावण राज
1995 जल्लाद गायत्री
1995 दिया और तू्फान आशा
1994 ज़ालिम मधु
1994 प्रेम योग अनीता सेठी
1994 एलान मोहिनी शर्मा
1994 ब्रह्म
1994 हम हैं बेमिसाल |marya
1993 पहचान टीना
1991 फूल और काँटे अजय की पत्नी(पूजा)

नामांकन और पुरस्कार

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें
  1. "Actress Madhoo celebrates 50th birthday with Ramya Krishnan, Queenie Singh among others in London". Mumbai Mirror. 27 May 2019. मूल से 26 अप्रैल 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 April 2019.