मध्य जुरैसिक युग
मध्य जुरैसिक युग (Middle Jurassic epoch) जुरैसिक कल्प (Jurassic period) के तीन भूवैज्ञानिक युगों की शृंखला का दूसरा युग था। यह आज से लगभग 17.4 करोड़ वर्ष पूर्व पूर्व जुरैसिक युग (Lower Jurassic) की समाप्ति के साथ आरम्भ हुआ और इसका अन्त आज से लगभग 16.3 करोड़ वर्ष पूर्व उत्तर जुरैसिक युग के आरम्भ होने पर हुआ। मध्य जुरैसिक युग में पैंजीया अधिमहाद्वीप (सुपरकॉन्टीनेंट) लौरेशिया और गोंडवाना के दो खंडों में टूटने लगा और अटलांटिक महासागर अस्तित्व में आ गया।[1][2][3]