मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) भारत के मध्य प्रदेश राज्य और उसके सभी ज़िलों की प्रमुख सरकार है। इस सरकार में मध्य प्रदेश की विधानसभा, मध्य प्रदेश का राज्यपाल, न्यायालय प्रणाली और अन्य अंग शामिल हैं।[1][2]

       == तथ्य ==
  • राज्य का गठन- 1 नवम्बर,1956 ईस्वी
  • मध्यप्रदेश दिवस- 1 नवम्बर
  • मध्यप्रदेश का वर्तमान स्वरूप- 1 नवम्बर, 2000 ईस्वी
  • राज्य भाषा- हिंदी
  • राजकीय पक्षी- दूधराज या शाहबुलबुल
  • राजकीय पशु- बारहसिंगा
  • राजकीय पुष्प- लिलि
  • राजकीय खेल- मलखंब
  • राजकीय नाट्य- माच
  • राजकीय नृत्य- राई
  • राजकीय फ़सल- सोयाबीन
  • राजकीय वृक्ष- बरगद
  • भौगोलिक क्षेत्रफल- 3,08,252
  • ज़िले- 52
  • तहसीलें- 353
  • विकासखंड- 313
  • नगर निगम- 18
  • लोस सीटें- 29
  • रास सीटें- 11
  • विस सीटें- 230 +1 (राज्यपाल के द्वारा मनोनीत)
  • लोस सीटों में आरक्षण= SC -4, ST -6
  • विस सीटों में आरक्षण =SC-35, ST-47
  • मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय- जबलपुर
  • खंडपीठ- इंदौर, ग्वालियर

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Jurisdiction and Seats of Indian High Courts". Eastern Book Company. मूल से 30 जून 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2008-05-12.
  2. "Madhya Pradesh Legislative Assembly". Legislative Bodies in India. National Informatics Centre, Government of India. मूल से 2 फ़रवरी 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2008-05-12.