मणिद्वीप

यह लोक आदिशक्ति का लोक है । ये लोक ब्रह्मलोक , वैकुंठ और कैलाश से ऊपर है । यहां पर देवी मां अपनी सहचरी शक्तियों के साथ रहती है। योगी लोग यहां पर लगातार योग और तपस्या करते रहते है। शक्त लोग भक्ति और योग के बल पर इस लोक को प्राप्त कर लेते है। साकार रूप में देवी को पूजने पर यह लोक प्राप्त होता है । निराकार रूप में पूजने पर मोक्ष प्राप्त होता है। यह लोक देवी भक्तों के लिए सबसे उत्तम लोक है । [1]

  1. देवी भगवत पुराण.