मन्‍नी लाल,भारत के उत्तर प्रदेश की चौथी विधानसभा सभा में विधायक रहे। 1967 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश के [[हरदोई जिले की अहिरोरी 85 (सु)विधानसभा के चुनाव में भाग लिया। और विधायक चुनें गए फिर 1969 के चुनाव मैं भाग लिया और मात्र 127 वोट से चुनाव हार गए फिर कांग्रेस पार्टी ने 1974 का विधानसभा का टिकट 85 अहिरोरी विधानसभा से दिया और मन्नीलाल विधायक चुने गए 1977 मैं कांग्रेस ने एक बार फिर मन्नीलाल को अहिरोरी विधानसभा से टिकट दिया और जनता पार्टी की लहर मैं भी कांग्रेस पार्टी से विधायक चुने गए 1980 तक मन्नीलाल अहिरोरी विधानसभा से विधायक रहे और 1980 मैं लोकसभा हरदोई का चुनाव लड़ा और पहली बार सांसद बने मन्नीलाल 4 बार विधायक और एक बार सांसद चुने गए 6 नवम्बर 2016 ,को उनका निधन हो गया उनके 5 पुत्र 3 पुत्रियां हैं और उनका नाती अमित चन्द्रा युवा कांग्रेस से उपाध्यक्ष रह चुका है

मन्‍नी लाल

कार्यकाल
1967 से 1969, 1974 से 1977 तक 1977 से1980 तक विधायक रहे

1980 मैं सांसद चुने गए


राष्ट्रीयता भारतीय

[1]

  1. "उत्तर प्रदेश विधान सभा". मूल से 10 अगस्त 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 जून 2020.