मयंक राघव (जन्म 4 जून 1988) भारत के क्रिकेट खिलाड़ी हैं।[1] उन्होंने ६ दिसम्बर २०१८ को २०१८-१९ की रणजी ट्रॉफ़ी में मणिपुर क्रिकेट टीम की तरफ से प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में खेलना आरम्भ किया जिसके प्रथम सत्र में उन्होंने शतक बनाया।[2][3] उन्होंने अपने स्कोर को २२८ रण तक पहुँचाते हुये दोहरा शतक बनाया।[4] उन्होंने २१ फ़रवरी २०१९ को २०१८-१९ सैयद अली ट्रॉफी में मणिपुर के लिए टी२० में खेलना आरम्भ किया।[5]

मयंक राघव
व्यक्तिगत जानकारी
जन्म 4 जून 1988 (1988-06-04) (आयु 36)
स्रोत : क्रिक-इन्फो, 6 दिसम्बर 2018
  1. "Mayank Raghav". ईएसपीएन क्रिक-इन्फो. अभिगमन तिथि २६ मई २०१९.
  2. "Plate Group, Ranji Trophy at Dimapur, Dec 6-9 2018". ईएसपीएन क्रिक-इन्फो. अभिगमन तिथि २६ मई २०१९.
  3. "Paras Dogra's record double-ton, and a memorable debut for Shahrukh Khan". ईएसपीएन क्रिक-इन्फो. मूल से 28 मार्च 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २६ मई २०१९.
  4. "Despite Tahmeed Rahman's hat-trick, Nagaland under the pump against Manipur". क्रिकेट काउंटी. मूल से 29 मार्च 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २६ मई २०१९.
  5. "Group A, Syed Mushtaq Ali Trophy at Krishna, Feb 21 2019". ईएसपीएन क्रिक-इन्फो. अभिगमन तिथि २६ मई २०१९.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें