मयसान
ميسان‎ / Maysan
मानचित्र जिसमें मयसान ميسان‎ / Maysan हाइलाइटेड है
सूचना
राजधानी : अमाराह
क्षेत्रफल : १६,०७२ किमी²
जनसंख्या(२००३):
 • घनत्व :
८,०३,०००
 ४९.९६/किमी²
उपविभागों के नाम: ज़िले
उपविभागों की संख्या:
मुख्य भाषा(एँ): अरबी


मयसान प्रान्त, जिसे अरबी में मुहाफ़ज़ात​ मयसान (محافظة ميسان‎) कहते हैं, इराक़ का एक प्रान्त है। इस प्रान्त की राजधानी दजला नदी (टिगरिस) के किनारे बसा अमाराह शहर है और सन् १९७६ से पहले इस पूरे सूबे का नाम ही 'अमारा प्रान्त' था। इस प्रान्त की पूर्वी सीमाएँ ईरान से लगती हैं।

लिखाईयों में मयसान प्रान्त का ज़िक्र पहली सदी ईसवी से मिलता है। प्राचीन यूनानी इतिहासकार स्त्राबो ने अपनी लिखैयों में इस क्षेत्र को 'मेसीनी' (Μεσήνη) का नाम दिया था। मध्य फ़ारसी में यह 'मेशान' के नाम से जाना जाता था और प्राचीन हान चीनी स्रोतों में इसे 'तिआओ त्चे' (T'iao Tche) बुलाया गया है।[1]

मयसान प्रान्त के लोग लगभग सभी शिया मुस्लिम हैं।[2] यहाँ दलदली अरबों (मार्श अरब, Marsh Arab) के भी बहुत से परिवार बसते हैं (यह भी शिया धर्म के ही अनुयायी होते हैं)।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. Streck, M.; Morony, M.. "Maysān." Encyclopaedia of Islam, Second Edition., 2012. Reference. 30 मार्च 2012
  2. Withdrawal from Iraq: Assessing the Readiness of Iraqi Security Forces Archived 2014-04-09 at the वेबैक मशीन, Anthony H. Cordesman, Adam Mausner, pp. 69, CSIS, 2009, ISBN 978-0-89206-553-0, ... Missan ... % Sunni 0 % Shia 100 ...