मरु मिट्टी
मिट्टी का एक प्रकार
शुष्क मृदा (Aridisols) या मरुमृदा (desert soils) शुष्क तथा अर्धशुष्क जलवायु वाले क्षेत्रिं में बनती है। इस प्रकार की मिट्टी रेगिस्तानों क्षेत्रों में प्रमुखतया पायी जाती है। धरती के भूमि क्षेत्र का लगभग एक-तिहाई भाग इसी प्रकार की भूमि से बना है।
मरु मृदा में जैव पदार्थों मात्रा बहुत ही कम होती है। जल की कमी इस प्रकार की भूमि का मुख्य विशेषता है।