स्क्रिप्ट त्रुटि: "Autovirusbox" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है। मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोना वायरस (Middle East respiratory syndrome coronavirus; संक्षिप्त रूप: मर्स कोरोना वायरस) मनुष्यों में संक्रमण करने वाला वायरस है। मर्स के मरीजों में आमतौर पर बुखार, निमोनिया और खराब किडनी जैसी लक्षण पाए जाते हैं।[1] यह एक जानलेवा बिमारी है और महामारी की रूप ले सकती है। यह पहली बार सउदी अरब में पाया गया।


सन्दर्भ संपादित करें

  1. "सऊदी अरबः मर्स वायरस से 100 से अधिक की मौत". बीबीसी हिन्दी. २९ अप्रैल २०१४. मूल से 5 जून 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ५ अगस्त २०१४.