मलय जगत के संस्कृत शिलालेख

मलेशिया और इंडोनेशिया में एक अच्छी खासी संख्या में संस्कृत के शिलालेख मिले हैं। इण्डोनेशिया में इन्हें 'प्रशस्ति' कहते हैं। एक ओर जहाँ भारत की भूमि पर आधुनिक भारतीय भाषाओं और लिपियों में बहुत सारे शिलालेख मिलते हैं जबकि मलय जगत के शिलालेख संस्कृत और पालि में हैं न कि किसी आधुनिक भारतीय भाषा/लिपि में। इससे यह पता चलता है कि उस समय भारत के दक्षिणी-पूर्वी तट से पूर्व की तरफ जो विचार (ज्ञान-विज्ञान) गया, उसकी भाषा संस्कृत थी।

जकार्ता के राष्ट्रीय संग्रहालय में स्थित एक कुटै शिलालेख का चित्र