मल्टीबैगर स्टॉक
यह लेख एकाकी है, क्योंकि इससे बहुत कम अथवा शून्य लेख जुड़ते हैं। कृपया सम्बन्धित लेखों में इस लेख की कड़ियाँ जोड़ें। (July 2016) |
ऐसे शेयर जो बहुत कम समय में अपने निवेशको को बड़ा रिटर्न अर्थात 2x - 3x रिटर्न बना कर देते है उन्हें मल्टीबैगर स्टॉक्स (multibagger stocks) कहा जाता है । यह शब्द पीटर लिंच द्वारा अपनी 1988 की पुस्तक वन अप ऑन वॉल स्ट्रीट में गढ़ा गया था और बेसबॉल से आता है जहां "बैग" या "बेस" जो एक धावक तक पहुंचता है |
मल्टीबैगर स्टॉक्स (multibagger stocks) की कंपनिया छोटी होती है तथा हाई ग्रोथ होती है| इनका बिजनेस बड़ी तेज़ी से बढ़ रहा होता है | भविष्य को देखते हुए निवेशक ऐसी कंपनी में बढ़ी खरीदारी करते है जिस कारण शेयर की कीमत अल्प समय में अपने निवेशक को मल्टी फोल्ड रिटर्न प्रदान करता है |
उदाहरण
संपादित करें- KPI Green Energy Ltd ने पिछले 3 साल में अपने निवेशको को 3 गुना से अधिक रिटर्न बना कर दिया है |
- एनर्जी फोकस इंक: पिछले 2 वर्षों में 1700% से अधिक का रिटर्न। (16 अक्टूबर 2015 तक)
शेयर बाज़ार में इस प्रकार की बहुत से कंपनिया है लेकिन इन्हें खोज पाना आसान नहीं होता है | इन्हें खोजने के लिए कंपनी का फंडामेंटल तथा टेक्निकल एनालिसिस कर शेयर को उसके सपोर्ट ख़रीदा जाता है |
मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) की कमपनिया साइज़ में छोटी होती है इस कारण से इनमे वोलिटिलिटी अधिक होती है | मल्टीबैगर स्टॉक्स में जितना बड़ा रिवार्ड होता है उतना ही बाद रिस्क होता है |
अतः जब कंपनी अपने अच्छे दौर से तथा शेयर बाज़ार तेज़ी के दौर से गुजर रही होती है तब बहुत तेज़ी से बड़ा रिटर्न बना देती है लेकिन जब बाज़ार में मंदी का दौर आता है तब इस प्रकार की कंपनिया 50 -60 आसानी से गिर जाती है | अतः निवेशक को सलाह दिया जाता है कि वे अपने पोर्टफोलियो का डायवर्सिफिकेशन(diversification) कर निवेश करें |