मल्हार (Malhar) भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर ज़िले में स्थित एक नगर है। यहाँ कई प्राचीन मंदिरों के अवशेष मिलते हैं और यह एक महत्वपूर्ण पुरातत्व स्थल है।[1][2]

मल्हार
Malhar
मल्हार is located in छत्तीसगढ़
मल्हार
मल्हार
छत्तीसगढ़ में स्थिति
निर्देशांक: 21°53′38″N 82°17′06″E / 21.894°N 82.285°E / 21.894; 82.285निर्देशांक: 21°53′38″N 82°17′06″E / 21.894°N 82.285°E / 21.894; 82.285
ज़िलाबिलासपुर ज़िला
प्रान्तछत्तीसगढ़
देश भारत
भाषा
 • प्रचलित भाषाएँहिन्दी, छत्तीसगढ़ी

यहाँ कई प्राचीन मंदिरों के अवशेष मिलते हैं और यह एक महत्वपूर्ण पुरातत्व स्थल है प्राचीन काल में यह शिक्षा का प्रमुख केंद्र रहा है भारतवर्ष की सबसे प्राचीन मूर्ति (चतुर्भुज विष्णु जी) है जो मंदिर संग्रहालय में रखा गया है। छत्तीसगढ़ के ही पुरातत्वविद् रमेश कुमार वर्मा ने यहां के गौमुख शिवलिंग को भारत के अति प्रचीन शिवलिंग में से एक कहा है । भीम किचक मन्दिर अपने आप में विशेेष हैं लेकिन यहां शिवलिग नहीं है माता दाई डीड़नेेश्वरी का निवास और मन्दिर भी प्रचीन है। ऋषभदेव नाथ मंदिर, भगवान बुद्ध, व महावीर की प्रतिमा इत्यादि मूर्तियां है यहां से ताम्रपत्र शिलालेख व अनेक मूर्तियां खुदाई से प्राप्त हुए हैं यहां पर प्राचीन राजाओं के महल के अवशेष भी मिले हैं।[3]

इन्हें भी देखें

संपादित करें