मसाबा गुप्ता

भारतीय फ़ैशन डिज़ाइनर (जन्म-1989)

मसाबा गुप्ता एक भारतीय फ़ैशन डिज़ाइनर हैं। उन्होंने कई भारतीय अभिनेत्रियों के लिये अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।

मसाबा गुप्ता

2012 में मसाबा गुप्ता
जन्म 1989
पेशा फ़ैशन डिजाइनर
जीवनसाथी मधु मन्टेना[1]
माता-पिता वि.रिचर्ड्स, नीना गुप्ता
वेबसाइट
www.houseofmasaba.com

जीवन परिचय

संपादित करें

मासाबा मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स और भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री नीना गुप्ता की संतान है। उनका बचपन मुंबई और वेस्टइंडीज में गुजरा है और उन्होंने श्रीमती नाथीबाई ठाकरसे महिला विश्वविद्यालय से फ़ैशन डिजाइन की शिक्षा ग्रहन की है।

उन्होंने फ़िल्म प्रोड्यूसर मधु मन्टेना से सगाई की है।