महबूब बॉलीवुड फिल्म गीतकार हैं। उनका पालन-पोषण महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ।

महबूब ने राम गोपाल वर्मा की 1995 की रंगीला के गीत लिखें थे। इस फ़िल्म से ए आर रहमान ने हिन्दी फिल्मों में शुरुआत की थी।[1] रहमान को उनका काम पसंद आया और उन्होंने उन्हें मणिरत्नम से मिलवाया और महबूब ने बॉम्बे के हिन्दी (डब) संस्करण के लिए गीत लिखें। महबूब ने ए आर रहमान के साथ तक्षक (1999), डोली सजा के रखना (1998) और दिल ही दिल में (2000) के डब संस्करण जैसी फिल्मों में काम किया।

महबूब ने संजय लीला भंसाली की 1999 की फिल्म हम दिल दे चुके सनम और 2002 में शक्ति - द पावर में इस्माइल दरबार के साथ काम किया है। महबूब ने कई एल्बम के लिए भी गाने लिखें हैं जिसमें केके की एल्बम पल और हमसफ़र शामिल हैं। उन्होंने ए आर रहमान की माँ तुझे सलाम एल्बम के भी गीत लिखें।[2]

  1. "इस हिंदी फिल्म से AR Rahman ने बॉलीवुड में शुरू किया था सफर, शेयर की मजेदार बातें". ज़ी न्यूज़. अभिगमन तिथि 30 मई 2023.
  2. "वे गीतकार जिनके बोल ए.आर. रहमान की धुन में बंधे". अमर उजाला. अभिगमन तिथि 30 मई 2023.