महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) भारत की प्रमुख कोयला उत्पादक कंपनियों में से एक है। यह कोल इंडिया लिमिटेड की आठ सहायक कंपनियों में से एक है। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड को 1992 में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से अलग करके इसका मुख्यालय सम्बलपुर में बनाया गया था। इसकी कोयला कि खदानें पूरे ओडिशा में फैली हुई हैं।[1][2][3]इसके अंतर्गत कुल सात खुली खदानें और तीन भूमिगत खदानें हैं।[3][4]

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (मसीएल)
कंपनी प्रकारसार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू)
उद्योगकोयला खनन
स्थापित1992
मुख्यालय,
सेवा क्षेत्र
भारत
प्रमुख लोग
श्री ओ पी सिंह
(अध्यक्ष एवं एमडी-अतिरिक्त प्रभार)
उत्पादबिटुमिनस कोयला
आयवृद्धि23,619.94 करोड़ (US$3.45 अरब)(FY21)
परिचालन आय
वृद्धि 9,316.79 करोड़ (US$1.36 अरब)(FY21)
शुद्ध आय
वृद्धि6,872.35 करोड़ (US$1 अरब) (FY21)
कुल संपत्तिवृद्धि8,232.15 करोड़ (US$1.2 अरब) (FY21)
मालिकभारत सरकार
कर्मचारियों की संख्या
22,352 (1 April 2019)
वेबसाइटwww.mahanadicoal.in