मुहम्मद खान जुनेजो
मोहम्मद खान जुनेजो, एक कद्दावर सिंधी राजनेता एवं पाकिस्तान के दसवें प्रधानमंत्री थे। वे 18 अगस्त 1932 को पैदा हुए।
प्रारंभिक जीवन
संपादित करेंवे सिंध प्रांत के क्षेत्र संधड़िय में पैदा हुए। ब्रिटेन से कृषि में डिप्लोमा प्राप्त किया। राजनीतिक जीवन शुरू इक्कीस साल की उम्र से किया और 1962 में वे सानघड़ से पश्चिमी पाकिस्तान की विधानसभा के सदस्य मनषब किये गए। जुलाई 1963 ई। में वे पश्चिमी पाकिस्तान का मंत्री बनाया गया।
बतौर प्रधानमंत्री
संपादित करें1985 के गैर दलीय चुनाव में उनहोंने सफलता प्राप्त की और जनरल ज़ियाउलहक ने उनको प्रधानमंत्री के रूप में नामांकित किया तथा उन्होंने [पाकिस्तान की राष्ट्रीय सभा[|नेशनल असेंबली]] में विश्वासमत प्राप्त कर लिया। वे पाकिस्तान के प्रसिद्ध राजनेता थे, और ईमानदार छवी के लिए जाने जाते थे। बतौर प्रधानमंत्री कई विषयों पर मतभेद के कारण उनका जनरल ज़याालहक के साथ तनाव हुई। अंत्यतः, ओजड़िय शिविर विस्फोट के बाद जनरल ज़ियाउलहक ने 8 वें संशोधन का उपयोग कर जुनेजो सरकार को खत्म कर दिया।
मृत्यु
संपादित करेंकई वर्षों की बीमारी के बाद 16 मार्च 1993 को उनका निधन हो गया।
- इससे पहले प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो
- आप के बाद प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो