महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह कल्याणी फाउंडेशन

यह 1989 में दरभंगा की महारानी काम सुंदरी देवी द्वारा स्थापित विरासत की वस्तुओं पर आधारित फाउंडेशन है। इसका उद्देश्य राज परिवार के इतिहास से जुड़ी चीजें संरक्षित करना है। फाउंडेशन के ट्रस्टी में पटना विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रो॰ हेतुकर झा, प्रो॰ सुरेंद्र गोपाल और प्रो॰ जगन्नाथ ठाकुर के अलावा डोनर ट्रस्टी में स्वयं महारानी कामसुंदरी देवी हैं।