महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

राजस्थान के उदयपुर में विश्वविद्यालय


महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भारत के उदयपुर नगर में स्थित है। राजस्थान सरकार द्वारा १ नवम्बर १९९९ को राजस्थान कृषि विश्वविद्याल्य, बीकानेर को दो भागों में विभक्त कर इसकी स्थापना की गयी थी। इसके अन्तर्गत राजस्थान के 7 जिले आते हैं- बांसवाड़ा, भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ़, डुंगरपुर,प्रतापगढ़, राजसमन्द,और उदयपुर।

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
Maharana Pratap University of Agriculture and Technology, Udaipur
Mpuat udaipur.png
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

स्थापित1999
प्रकार:शासकीय
कुलपति:U.S. Sharma[1]
अवस्थिति:उदयपुर, राजस्थान, भारत
परिसर:नगरीय
जालपृष्ठ:www.mpuat.ac.in
  1. "Officers of University". www.mpuat.ac.in. Maharana Pratap University of Agriculture and Technology. मूल से 15 अक्तूबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 October 2017.