महाशीर या महासीर एक मछली है जो सिप्रिनिडाई (Cyprinidae) कुल की टॉर (Tor), निओलिसोचिअस (Neolissochilus) और नजीरितोर (Naziritor) प्रजाति की मछलियों का सामान्य नाम है।

महाशीर
Tor tambroides
वैज्ञानिक वर्गीकरण
जगत: Animalia
संघ: Chordata
वर्ग: Actinopterygii
गण: Cypriniformes
कुल: Cyprinidae
उपकुल: Cyprininae
वंश: Tor
Gray, 1834

Neolissochilus
Rainboth, 1985
Naziritor
Mirza & Javed, 1985

Species

See text for species.

यह मछली भारत आदि दक्षिण एशियाई देशों में तथा मलेशिया, इण्डोनेशिया आदि में पायी जाती है। ये व्यावसायिक रूप से महत्वपूर्ण खेल-मछली है और इसका इसे बड़े चाव से खाया भी जाता है। बाजार में इसका मूल्य भी अपेक्षाकृत बहुत अधिक होता है। यह मछली संकटग्रस्त है और इसके लुप्त होने का डर है।

यह मध्यप्रदेश की संरक्षित श्रेणी की मछली है और इसे [राज्य मछली[ का दर्जा भी मिला है। नर्मदा नदी में यह पाई जाती है। पहले नर्मदा में इनकी संख्या २८ से ३० प्रतिशत तक थी जो अब यह घटकर चार प्रतिशत रह गई है। नर्मदा किनारे रहने वाले लोगों के लिए महाशीर पूजनीय है. महाशीर का श्रृंगार भी किया जाता है. श्रृंगार सोने-चांदी के आभूषण पहनाकर किया जाता है.

सन्दर्भ संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें