माक
माक वो ईकाई है जिससे की ध्वानी से भी तेज चलने वाले किसी भी चीज़ की गति को नापा जाता है। वोह चीज़ चाहे हवा, पानी या अन्य किसी प्रदार्थ द्वारा सफ़र करे, माक के गुणक से नापकर बताया जाता है के यह ध्वानी के कितने गुना आधीक सफ़र कर रही है। ज्यादातर इस इकाई का प्रर्योग सेना द्वारा अपने जंगी वायुयान या मिस्साइल की गति बताने के लिए किया जाता है।
इस ईकाई का गणित फार्मूला है:
जहा,
- माक अंक है
- प्रदार्थ की गति है
- प्रदार्थ में आवाज़ की गति है