रसायन विज्ञान के लिये IUPAC ने मानक ताप और दाब (Standard Temperature and Pressure / STP) निर्धारित किया है जो निम्नलिखित हैं-

  • मानक ताप = 273.15 K (0 °C, 32 °F)
  • मानक (निरपेक्ष) दाब = 100 kPa (1 bar, 14.5 psi, 0.9869 atm).

अन्य संस्थाओं के मानक ताप और दाब इनके आसपास किन्तु थोड़े अलग हैं।

रसायन विज्ञान के लिये IUPAC ने सामान्य ताप और दाब (Normal Temperature and Pressure / NTP)भी निर्धारित किया है जो निम्नलिखित हैं-

• सामान्य ताप = 25 °C ( 298 K )

• सामान्य दाब = 1 atm