मानव तस्करी
मानव तस्करी एक प्रकार का अपराध है, जिसमें किसी मानव को खरीदा और बेचा जाता है। खरीदे जाने के बाद उसका इस्तेमाल मुफ्त में आजीवन मजदूरी कराने, उसके शरीर के अंगों को बेचने एवं अन्य लाभ प्राप्ति हेतु किया जाता है। इनमें इन्सानों को, मुख्य रूप से औरतों और बच्चों को खरीदा और बेचा जाता है। मानव तस्करी को मानव के विरुद्ध अपराध के रूप में माना जाता है, क्योंकि इससे पीड़ित अपने अधिकारों से वंचित हो जाता है।