मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय, आगरा

मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय, आगरा, जिसे पहले आगरा पागलखाने के नाम से जाना जाता था, १८५९ में ब्रिटिश राज में उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा स्थापित किया गया था।[1] यह संस्थान सिकंदरा के पास बिलोचपुरा रेलवे स्टेशन के सामने १७२.८ एकड़ के परिसर में फैला हुआ है।[2] इस संस्थान को मानव मानसिक विकारों पर उपचार, अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए भारत भर में जाना जाता है।

मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय
ध्येय
Academic संबद्ध
स्थानआगरा, उत्तर प्रदेश, भारत
परिसरशहरी
जालस्थलwww.imhh.org.inn

इतिहास संपादित करें

भारत में पहला पागलखाना ब्रिटिश सरकार द्वारा १७४५ में बंबई में और दूसरा १७८४ में कलकत्ता में स्थापित किया गया था। १८५७ के बाद ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत के बड़े शहरों में कुछ और पागलखानों की भी स्थापना की गई, जिनमें १८५९ में स्थापित आगरा पागलखाना भी था। मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय, आगरा की स्थापना सितंबर १८५९ में हुई थी, और १९२५ में इसका नाम बदलकर मानसिक अस्पताल आगरा कर दिया गया। पहले इसका प्रबंधन भारतीय पागलपन अधिनियम, १९१२ के प्रावधानों के तहत किया जाता था। आजकल इसे मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम, १९८७ के प्रावधानों के तहत प्रबंधित किया जाता है। १९९४ में इसे भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फिर से आगरा मानसिक आरोग्यशाला में बदल दिया गया, और इसे एक स्वायत्त संस्थान बना दिया गया जिसका उद्देश्य मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के उपचार और देखभाल में सुधार करना और मानसिक स्वास्थ्य पर व्यावसायिक शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान प्रदान करना था। ८ फरवरी २००१ को इसे फिर से मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय आगरा का नाम दिया गया। [3]

व्यावसायिक कोर्सेस संपादित करें

एमडी साइकेट्री, डीएनबी साइकेट्री, एम.फिल क्लीनिकल साइकोलॉजी, एम.फिल साइकेट्रिक सोशल वर्क, पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकेट्री नर्सिंग, एवं मनश्चिकित्सा में लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम । [4]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. Qureshi, Siraj. "Agra mental asylum upgraded to research institute, will offer doctoral degrees in mental health". India Today (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2020-01-12.
  2. "Officials of Agra Mental Hospital knocked on the door of Supreme Court, kept this demand". News Track (English में). 2019-11-20. अभिगमन तिथि 2020-01-12.सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)
  3. "World Mental Health Day: आगरा में ही क्यों बना पागलखाना, इतिहास जुड़ा है अंग्रेज अधिकारियों से, पढ़िये हैरान करने वाली ये कहानी". Patrika News (hindi में). अभिगमन तिथि 2020-01-12.सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)
  4. "Professional Courses | Institute of Mental Health & Hospital, Agra, UP (India)". www.imhh.org.in. अभिगमन तिथि 2020-01-12.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें