कोरियाई भाषा में मानह्वा (कोरियाई:만화) का अर्थ "कॉमिक्स" होता है, लेकिन इस शब्द का एनिमेटेड कार्टून आदि के लिए भी प्रयोग किया जाता है। इस शब्द का खास तौर पर दक्षिण कोरियाई कॉमिक्सों के लिए उपयोग होता है।[1] मानह्वा पर आधुनिक कोरिया के इतिहास का काफी प्रभाव होने के कारण इसमें कई शैली और रूप सामने आए। इसपर मध्यधरा के माँगा का प्रभाव भी नज़र आता है।

प्रसिद्ध मानह्वा

संपादित करें
  1. "Glossary of Manga-Related Terms". mangaka.co.uk. मूल से 5 मई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०४-०१-२०१६. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें