मिडिया संगुटिका (media conglomerate) या 'मिडिया समूह' उस कम्पनी को कहते हैं जो विभिन्न जन संचार माध्यमों (समाचार पत्र, टीवी, रेडियो, चलचित्र आदि) की बहुत सी कम्पनियों की स्वामी हो। मिडिया समूह सरकारों से ऐसी नीतियाँ चाहते हैं जो देश-विदेश के मिडिया बाजार पर उनका नियंत्रण पक्का करने में सहायक हो।

2013 के फॉर्चून 500 सूची के अनुसार वाल्ट डिजनी कम्पनी राजस्व के अनुसार अमेरिका की सबसे बड़ी मिडिया समूह है।

इन्हें भी देखें संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें