मितान मितानिन परम्परा
मितान-मितानिन परम्परा छत्तीसगढ़ की एक पुरानी परम्परा है जिसमें कोई लड़का (पुरुष) दूसरे लड़के का मित्र बनता है। यह एक औपचारिक तरीके से सम्पन्न किया जाता है। इस परंपरा को लेकर कहते हैं कि पुराने समय में लोग एक-दूसरे को भेदभाव व छुआछूत की नज़र से देखते थे। एक जाति के लोग दूसरे जाति के लोगों के साथ मिलकर या बैठकर खाना नहीं खाते थे। इसी बीच मितान-मितानिन परंपरा की शुरुआत की गयी ताकि इन दूरियों को खत्म किया जा सके।[1][2]