मित्रपुरा
मित्रपुरा भारतीय राज्य राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले का एक कस्बा है जो उपतहसील थी जिसे वर्तमान में इसे बामनवास विधायक द्वारा तहसील में क्रमनोनत कर दिया है | इस तहसील के अंतर्गत 54 राजस्व गांव आते है यह टोंक , दोसा, सवाई माधोपुर, जयपुर जिले की सीमा पर स्थित है । इस तहसील को वर्तमान में पुलिस थाने और कन्या महाविद्यालय और सीएचसी की सौगात मिली है । यह मित्रपुरा कस्बा एक विकसित है । यहां के चिंता हरण गणेश मंदिर व स्वामी जी महाराज आश्रम प्रसिद्ध है जहा विभिन्न जिलों और राज्यों से भक्त गण आते है । ।[1]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "Mitrapura Village Population - Bonli - Sawai Madhopur, Rajasthan". www.census2011.co.in. अभिगमन तिथि 2021-11-27.