मिरगपुर उत्तर प्रदेश राज्य में सहारनपुर जिले के देवबंद मंडल में स्थित एक गाँव है।[1][2] नशामुक्त गांव के रूप में देशभर में पहचान बना चुके मिरगपुर का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया है।[3][4][5]

  1. "सहारनपुर : देवबंद का मिरगपुर पवित्र गांव के तौर पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में". Hindustan. मूल से 4 अक्तूबर 2023 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2023-10-01.
  2. "इंडिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हुआ मिरगपुर गांव - Miragpur village recorded in India Book of Records - Uttar Pradesh Saharanpur Local News". Jagran. अभिगमन तिथि 2023-10-01.
  3. "सहारनपुर: एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ मिरागपुर का नाम, नशा मुक्ति और सात्विक खानपान के लिए विशेष पहचान - Miragpur village of Saharanpur has been recorded in the Asia Book of Records". Jagran. अभिगमन तिथि 2023-10-01.
  4. "उत्तर प्रदेश के मिरगपुर गांव में कोई नहीं खाता प्याज और लहसुन | Villagers of Miragpur do not eat even onion and garlic". Patrika News. 2017-11-23. अभिगमन तिथि 2023-10-01.
  5. "गांव मिरगपुर में लगा बाबा की कुटी मेला लगा". Hindustan. अभिगमन तिथि 2023-10-01.