मुकाम

राजस्थान, भारत में गाँव

साँचा:Infobox Bishnoi temple मुकाम राजस्थान के बीकानेर में एक गाँव है जहां बिश्नोई समाज के प्रवर्त्तक [[गुरु श्री जम्भेश्वर] महाराज] जी का लोकप्रिय प्रमुख समाधिस्थल मंदिर है जिसे मुक्ति धाम मुकाम के नाम से भी जाना जाता है।[1][2][3] अखिल भारतीय विश्नोई महासभा का प्रधान कार्यालय भी मुकाम में स्थित है| जिसके वर्तमान में प्रधान(अध्यक्ष) देवेन्द्र जी बुड़या है| इसके पास में ही समराथल धाम स्थित है जहा विश्नोई सम्प्रदाय के प्रवर्तक गुरु श्री जम्भेश्वर महाराज ने बिश्नोई सम्प्रदाय की स्थापना की थी|

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "मुकाम में फाल्गुन मेला: छह मार्च को होगा समाज का खुला अधिवेशन, गुरु की समाधि पर लगाएंगे धोक". Patrika News (hindi में). मूल से 17 नवंबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-02-07.सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)
  2. "बीकानेर के प्रमुख मंदिर : मुक्ति धाम मुकाम, करणी माता मंदिर देशनोक, कपिल सरोवर, जसनाथ जी मंदिर कतरियासर". Jhalko Bikaner. मूल से 2 नवंबर 2021 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2021-11-01.
  3. "Guru Jambheshwar Mandir mukam | गुरु जंभेश्वर मंदिर मुकाम". Guru Jambheshwar temple : गुरु जम्भेश्वर मंदिर. अभिगमन तिथि 2021-11-01.

बिश्नोई धर्म गुरू श्री जम्भेश्वर मंदिर मुक्तिधाम मुकाम मंदिर