मुनीर अहमद

अफगान क्रिकेट खिलाड़ी

मुनीर अहमद (जन्म १ फरवरी १९९६)[1] एक अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है। इन्होंने १० अगस्त २०१७ को २०१७ गाज़ी अमानुल्ला खान क्षेत्रीय वनडे टूर्नामेंट में एमो रीजन के लिए अपनी लिस्ट ए क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की थी।[2] जबकि इन्होंने १५ सितंबर २०१७ को २०१७ शेजेजा क्रिकेट लीग में बूस्ट डिफेंडर के लिए खेलते हुए अपने टी-२० कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद इन्होंने २६ अक्टूबर २०१७ को अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था।

मुनीर अहमद
व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम मुनीर अहमद काकर
जन्म 1 फ़रवरी 1996 (1996-02-01) (आयु 28)
बल्लेबाजी की शैली दाहिने हाथ से
भूमिका विकेट-कीपर
घरेलू टीम की जानकारी
वर्षटीम
2017–वर्तमान एमो रीजन
स्रोत : क्रिकइन्फो, ६ सितम्बर २०१८

मुनीर अहमद को २०१८ एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान टीम में मौका दिया गया।

  1. "Munir Ahmad". ESPN Cricinfo. मूल से 14 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 August 2017.
  2. "2nd Match, Ghazi Amanullah Khan Regional One Day Tournament at Khost, Aug 10, 2017". ESPN Cricinfo. अभिगमन तिथि 10 August 2017.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें