मुलाटु
पुर्तगाली और स्पैनिश शब्दावली में मुलाटु वो व्यक्ति है जिसके माता और पिता में से एक श्वेत और दूसरा अश्वेत होता है, या उस व्यक्ति के वंशज श्वेत और अश्वेत दोनो होते हैं।
नामोत्पत्ति
संपादित करेंमुलाटु प्रत्यक्ष रूप से लैटिन शब्द म्युलुस (mulus) से बना है जिसका अर्थ खच्चर होता है, यानि वो जीव जो एक अश्व और गर्दभ के मिलन से जन्म लेता है।