मुसलमान राजपूत

वे पश्चिमी, मध्य और उत्तरी भारत और पूर्वी पाकिस्तान में रहने वाली जनजातियों के बेटे हैं, उन्होंने
(मुस्लिम राजपूत से अनुप्रेषित)

मुस्लिम राजपूत भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी क्षेत्रों के राजपूतों के वंशज हैं जो अब इस्लाम के अनुयायी हैं। [1] भारतीय इतिहास के मध्यकाल मे ये लोग हिंदू धर्म से इस्लाम में धर्मांतरित हुए थे किन्तु उन्होंने अपने उपनाम (जैसे चौहान आदि) को बरकरार रखा।[2][3]यह लोग राजपूतों के ही वंशज है परंतु धर्मांतरण बाद मुस्लिम स्त्री से विवाह कर ये पूर्ण रूप से इसमें सम्मिलित हो गए।

मुसलमान राजपूत
मुलतान के मुसलमान बुकियाना राजपूत
कुल जनसंख्या
19,606,500
विशेष निवासक्षेत्र
  • Pakistan
  • India
  • Nepal
  • Bangladesh
  • Sri Lanka
Pakistan16,680,000
India2,893,000
Nepal16,000
Bangladesh16,000
Sri Lanka1,500
भाषाएँ
धर्म
Islam
सम्बन्धित सजातीय समूह
Rajputs

1891 ई. में मारवाड़ में हुई मरदुमशुमारी के सुपरिटेंडेंट मुंशी हरदयाल सिंह इस सम्बन्ध में पड़ताल के बाद रिपोर्ट में इसी निष्कर्ष पर पहुँचे कि " जब कि अरबों और तुर्कों के हमले होते थे यह कायदा था कि वे लोग फतह होने के पीछे आम हिन्दुओं और खास करके राजपूत और दूसरी लड़ने वाली कौमों के आदमियों को या मुसलमान कर लेते थे या मार डालते थे, जिससे वे मुक़ाबिला करने के लायक न रहें उस वक्त राजपूतों को जो लड़ाई में हार कर फिर मुक़ाबिला नहीं कर सकते थे जान बचाने की दो ही सूरतें थीं या तो मुसलमान हो जाते थे या राजपूती छोड़कर कमीन जातों में मिल जाते थे और उन्हीं का कसव भी करने लगते थे आज जो हरेक कीम में राजपूतों की खां पायी जाती हैं वे उन्हीं दिनों में मुसलमानों के दबाव से उनके शामिल हुई थीं और जो मुसलमान हो जाते थे उनको सिपाहियों में नौकरी मिल जाती थी "

प्रसिद्ध ऐतिहासकार विद्वान् मुं० देवीप्रसाद जी ने लिखा है कि "राजपूतों को मुसलमान बनाने कि सुरवात मुहम्मद कासिम को चढ़ाई जो सम्वत् 770 जब के क"रीब सिंध से हुई थी । सम्वत् 1762 औरंगजेब के मरने तक के एक हजार वर्ष में लाखों राजपूत मुसलमान कर दिये गये थे क्योंकि राजशाही के ऐसे ही नियम थे कि " युद्ध में हार जाने के पश्चात् या तो राजपूत मुसलमान हो जांय अन्यथा वे कत्ल करदिये जांय "[4]

मुख्य:-कही कही राजपूतों द्वारा मुस्लिम स्त्रीयों से विवाह उपरांत जो संतान हुई उसे भी इन्ही श्रेणी में रखा गया।ाद का अहमद शाह जिनके दादा राजपूत से धर्मांतरित हुए थे।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "UNHCR Refugee Review Tribunal. IND32856, 6 February 2008" (PDF).
  2. Singhal, Damodar P. (1972). Pakistan (अंग्रेज़ी में). Prentice Hall. पृ॰ 17. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-0-13-648477-6. Large communities converted to Islam from among Hindus carried with them Hindu customs and usages, and often passed them on to other Muslims. Many Rajput converts even retained their family names, such as Chauhan and Rajput.
  3. Singh, Yogendra (1973). Modernization of Indian Tradition (अंग्रेज़ी में). Oriental Press. पृ॰ 74. The next in status are a few higher caste Hindu converts to Islam, particularly the Rajputs
  4. Chhotelal Sharma (December 1924). सप्तखंडी जाती निर्णय. Jaipur Rajasthan, India: जयपुर वर्णव्यवस्था निर्णय समाज. पृ॰ 304.