मुहाफ़ज़ाह
मुहाफ़ज़ाह (अरबी: محافظة), कई अरब देशों के प्रथम स्तर के प्रशासनिक प्रभाग और सऊदी अरब के दूसरे स्तर के प्रशासनिक प्रभाग को कहते हैं। हिन्दी में इसे प्रांत, प्रदेश या फिर राज्य कहा जाता है। किसी मुहाफ़ज़ाह का प्रमुख, मुहाफ़िज़ (रक्षक या हिफ़ाज़त करने वाला) कहलाता है।
उद्भव
संपादित करेंशब्द मुहाफ़ज़ाह फ्रांसीसी शब्द préfecture (प्रिफेक्चर) का १९वीं सदी का अरबी अनुवाद है। ।
अरब देशों में मुहाफ़ज़ाह
संपादित करें- बहरीन के मुहाफ़ज़ाह
- मिस्र के मुहाफ़ज़ाह
- इराक के मुहाफ़ज़ाह
- जॉर्डनके मुहाफ़ज़ाह
- कुवैत के मुहाफ़ज़ाह
- लीबिया के मुहाफ़ज़ाह (ऐतिहासिक)
- लेबनान के मुहाफ़ज़ाह
- ओमान के मुहाफ़ज़ाह
- फिलिस्तीनी राष्ट्रीय प्राधिकरण के मुहाफ़ज़ाह
- सऊदी अरब के मुहाफ़ज़ाह (दूसरे स्तर पर)
- सीरिया के मुहाफ़ज़ाह
- यमन के मुहाफ़ज़ाह
- ट्यूनीशिया के मुहाफ़ज़ाह को 'विलायाह' कहते हैं।